Home Featured स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पड़ोसी दुकानदार निकला लाइनर।
1 week ago

स्वर्ण व्यवसायी से हुए लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पड़ोसी दुकानदार निकला लाइनर।

दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी धुरकारा टोला के पास 28 अक्टूबर की रात स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। लूट करने वाले अंतरजिला गिरोह के मास्टरमाइंड सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के अंगोआ के उत्तम यादव व सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिंहवाड़ा के विकास उर्फ विक्की ठाकुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है।

Advertisement

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। विदित हो कि सिंहवाड़ा बाजार में स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर घर जा रहे सिमरी निवासी स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ ठाकुर से 28 अक्टूबर की रात सिमरी धुरकारा श्मशान के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटपाट की थी। नकाबपोश बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर व्यवसायी से एक लाख नकद, आभूषण व मोबाइल की लूट की थी।थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।

Advertisement

सिंहवाड़ा बाजार का विक्की ठाकुर गिरोह का लाइनर सिंहवाड़ा बाजार का विक्की ठाकुर गिरोह का लाइनर है। स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के बगल में उसकी चश्मे की दुकान है। विक्की का ननिहाल उत्तम यादव के गांव में है।

Advertisement

विक्की की निशानदेही पर ही गिरफ्तार उत्तम यादव व उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना में शामिल मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के एक बदमाश को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने की बात बदमाशों ने कबूली है।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…