लूट की योजना बना रहा पूर्णिया तनिष्क लूटकांड का आरोपी दरभंगा से गिरफ्तार
दरभंगा: हायाघाट थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले का अभियुक्त पूर्णिया में तनिष्क के 3 करोड़ 70 लाख रुपए की लूटकांड का आरोपित निकला। दरभंगा पुलिस के पकड़ने से पहले पूर्णिया पुलिस ने उसे समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के निर्देश पर पूर्णिया जैल में बंद कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के औलियाबाद में सात अक्तूबर को बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी क्रम में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जिले के टेक्निकल टीम एवं स्थानीय हायाघाट थाने की पुलिस ने औलियाबाद में पहुंच कर एक बाइक पर दो युवक सवार को पुलिस पकड़ ली।
वहीं, दूसरे बाइक पर दो अन्य आरोपी को पकड़ने में असफल रही थी। जिसमें, उक्त पकड़ाए गए निशांत कुमार सिंह व अतुल कुमार को दो पिस्टल, एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसमें पुलिस ने खुद के बयान पर पकड़ाए गए निशांत कुमार सिंह व अतुल कुमार के अलावे भागने वाले बदमाश गगन कुमार उर्फ आलोक कुमार एवं छोटू सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी।
जिसमें, छोटू सिंह को गिरफ्तारी करने के लिए न्यायालय से वारंट प्राप्त कर छापेमारी की जा रही है। उक्त मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि हायाघाट थाने के आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को पूर्णिया गिरफ्तार मंडल कारा में बंद है जिसे रिमांड पर लेने के लिए अनुसंधानकर्ता की ओर से न्यायालय में अर्जी दाखिल कर दी गई है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…