बहेड़ी में बने नया प्रस्तावित निबंधन कार्यालय: डॉ कुमार गौरब।
दरभंगा: बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित नये निबंधन कार्यालय बहेड़ी प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में हो। बहेड़ी से जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 25 किमी है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सुविधा होगी, उक्त मांग राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने सरकार के समक्ष रखी है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर, राज्यसभा सांसद संजय झा,समस्तीपुर सांसद शाम्भवी चौधरी, बेनीपुर विधायक डॉ बिनय कुमार चौधरी, हायाघाट विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद, एमएलसी सुनील चौधरी समेत अन्य नेता अगर सरकार के समक्ष दावा करेंगे तो प्रस्तावित निबंधन कार्यालय बहेरी में जरूर होगा। उन्होंने इन लोगों से मांग करते हुए कहा कि निबंधन कार्यालय बहेड़ी में हो।इसके लिए सभी को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर पहल करनी चाहिए।
उन्होंने कहां कि बहेड़ी, बेनीपुर, बिरौल, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान समेत अन्य प्रखंडों के मध्य और बीचो – बीच बहेड़ी अवस्थित है, ऐसे में निबंधन कार्यालय बहेड़ी में हो जाता है तो सभी लोगों को सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि इसके लिए वे व्यक्तिगत तौर पर डीएम समेत अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे।
बताते चलें कि जिले में वर्तमान समय में चार निबंधन कार्यालय हैं। जो सदर, बहेड़ा, कमतौल एवं बिरौल में स्थापित है। 2006 में तत्कालीन जिलाधिकारी उपेंद्र शर्मा के समक्ष राजद नेता गोपाल लाल देव ने भी बहेरी के लिए इस मांग को पत्र के माध्यम से रखा था।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…