Home Featured पेंट के गोदाम में लगी भयंकर आग, भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोदाम पर उठे सवाल।।
23 hours ago

पेंट के गोदाम में लगी भयंकर आग, भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोदाम पर उठे सवाल।।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: शुक्रवार की देर शाम शहर के यूनिवर्सिटी थानाक्षेत्र अंतर्गत कादिराबाद में नाका न0 – 2 के निकट अल्हुआ पोखर के समीप एक पेंट के गोदाम में भयंकर आग लग गयी। पेंट और थीनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ इस गोदाम में रखे रहने के कारण आग की भयावहता बढ़ती जा रही थी। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि फायर बिग्रेड की तत्परता से कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया। पर आवासीय और भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रहे इस तरह के गोदाम पर कई सवाल उठने लगे। खुद फायर बिग्रेड के अधिकारी ने संचालक को बिना फायर ऑडिट गोदाम संचालन को लेकर कड़ी फटकार लगाई और कारवाई की चेतावनी भी दी है।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनू पूर्वे नामक व्यक्ति का यह गोदाम है। इस गोदाम में शाम करीब सात से साढ़े सात के बीच अचानक आग लग गयी। आग कैसे लगी, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पेंट और थीनर आदि होने के कारण गोदाम में आग की लपटें लगातार तेज होती जा रहीं थी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायदा बिग्रेड को दी, जिसके बाद फायर बिग्रेड की छोटी बड़ी कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि पानी से ज्यादा फोम का उपयोग कर काबू पाया गया।

Advertisement

स्थानीय वार्ड 12 के पार्षद मुकेश महासेठ ने बताया कि गोदाम के बगल में ही कई मकान एवं टेंट का दुकान भी है। यदि टेंट के दुकान में आग पकड़ लेता तो काफी बड़ा जान माल का क्षति हो सकता था।

वहीं फायर बिग्रेड के अधिकारी ने मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक के भाई से फायर ऑडिट के संबंध में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसपर अधिकारी ने विभाग से नोटिस जारी करने एवं फायर ऑडिट नहीं करवाने पर कारवाई की चेतावनी भी दी।

Advertisement

आग पर काबू भले पा लिया गया, पर इस तरह के गोदामों के भीड़ भाड़ वाले जगहों पर अवस्थित रहने पर भी एक बड़ा सवाल जरूर उठ गया। साथ ही ऐसे गोदामों एवं दुकानों के बिना फायर ऑडिट चलने और कारवाई न होने से आगे भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने की संभावना निश्चित बनी ही रहेगी।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…