सड़क दुर्घटना में अभियंता के पत्नी की मौत, अभियंता समेत तीन जख्मी।
दरभंगा: सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच 27 फोरलेन पर बिठौली चौक के समीप मंगलवार की सुबह मारुति सुजुकी कार की खड़े छड़ लदे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। कार की अगली सीट पर बैठी कनीय अभियंता पंकज चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि पति, पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी का इलाज सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबरदस्त टक्कर के कारण कार के परखच्चे उड़ गए हैं। चीख पुकार के बीच स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने कार में फंसे शव एवं घायलों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर मिठनपुरा में बिजली विभाग में कनीय अभियंता पद पर कार्यरत पंकज चौधरी अपनी पत्नी सुनीता चौधरी (40) पुत्री सृष्टि चौधरी (15) एवं पुत्र समर चौधरी (11) के साथ मारुति सुजुकी कार से दरभंगा के सोनकी स्थित दलान रिसोर्ट में सोमवार को आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर मंगलवार की सुबह घर लौट रहे थे।
मूल रूप से नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा गांव निवासी अभियंता पंकज चौधरी मुजफ्फरपुर सिग्नेचर सिटी विजय छपरा कोल्हुआ के अपार्टमेंट में सपरिवार रहते थे। कार स्वयं पंकज ड्राइव कर रहे थे। सुबह के कुहासे के कारण कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। तेज आवाज के बीच कार के उड़े परखच्चे को देखकर कर लग रहा था कि कोई सलामत नहीं होगा। पति पत्नी व दो बच्चे के साथ कार में सफर कर रही अभियंता की पत्नी सुनीता चौधरी के माथे में गंभीर जख्म के कारण मौत घटनास्थल पर हो गई। पंकज चौधरी का माथे पर गंभीर जख्म,के साथ एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है।कार के बीच की सीट पर बैठे पुत्री सृष्टि चौधरी(15) व पुत्र समर चौधरी (11) को मारुति का सीट तोङ कर बाहर निकाला गया है।
सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद पिता पुत्र व पुत्री को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चिकित्सा प्रभारी डा.प्रेमचंद प्रसाद ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायल हैं। सड़क दुर्घटना के समय दरभंगा मुजफ्फरपुर उच्च पथ पर अफरा तफरी के बीच कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा।थानाध्यक्ष मनीष कुमार व सहायक दारोगा पंकज कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर सभी घायल को अस्पताल भेजने के साथ सुनीता चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
इधर क्षतिग्रस्त सुजुकी कार बीआर 1पीए 4025 को जेसीबी के सहारे मुख्य पथ से हटाकर आवागमन चालू कराया गया। चालक ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया है। हाईवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से हर कोई सशंकित है। कोहरे की वजह से हादसे बढ़ गए हैं। कार से घायलों को बाहर निकालने वाले प्रत्यक्षदर्शी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जटाशंकर सिंह, राजीव कुमार, राम कुमार, प्रवीण मंडल काली कांत झा ने बताया है कि सुबह के कोहरे के कारण ट्रक सड़क पर खड़ी थी।इस बीच दरभंगा की ओर से आ रही कार ने ठोकर मार दी।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…