Home Featured ट्रेडिंग कारोबारी से 51.85 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज।
6 days ago

ट्रेडिंग कारोबारी से 51.85 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज।

दरभंगा:  साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट ट्रेडिंग कारोबारी से 51.85 लाख रुपए ठग लिए है। साइबर अपराधी ने मुंबई पुलिस बनकर कारोबारी को फोन किया और कहा कि आपके आधार कार्ड से फ्रॉड हुआ है। इसके बाद पुलिस ड्रेस में वीडियो कॉल कर घर में ढाई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान कॉल पर ही निर्देश देकर 51.85 लाख रुपए अलग-अलग राज्यों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कराए गए।

Advertisement

घटना 19 नंबर की है। पीड़ित राकेश रौशन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूहेलगंज के रहने वाले है। राकेश ने रविवार यानी 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय थाने में FIR दर्ज कराई है। Advertisement

राकेश रौशन ने 19 दिसंबर को डिजिटल अरेस्ट के दौरान 51.85 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फोन कर और रुपयों की मांग की जा रही थी। फिर राकेश को शक हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। राकेश ने साइबर हेल्प लाइन 1930 पर शिकायत की। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और 27 लाख रुपए होल्ड कर दिए गए।

Advertisement

राकेश ने पुलिस से कहा कि एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई के चेंबूर थाने का पुलिस ऑफिसर बताया था। उसने बताया कि आपके आधार कार्ड से फ्रॉड हुआ है। ठगों ने कहा था कि मेरे मुंबई के केनरा बैंक वाले खाते से नरेश गोयल नामक किसी व्यक्ति ने निकासी की है। यह सब कहकर मुझे खूब डराया और धमकाया। इससे उनके झांसे में आ गए।

राकेश ने पुलिस को बताया कि मैं 2015 से 2020 तक मुंबई में रहा था। कोरोना के समय परिवार के साथ दरभंगा वापस आए गए, फिर मुंबई नहीं गए। मेरा मुंबई में एक्सिस बैंक में खाता है। केनरा बैंक में नहीं, लेकिन ठग ने अपने झांसे में लेकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…