Home Featured पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत, दो घायल।
December 17, 2024

पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत, दो घायल।

दरभंगा: जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में पुलिस वैन पलटने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात के करीब 10 बजे की बताई जाती है।

Advertisement

घटना में मृत पुलिस कर्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव निवासी स्व० महेंद्र पासवान के पुत्र शेखर पासवान(59) के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में चालक जीके झा एवं सिपाही अर्चना कुमारी शामिल हैं। इनका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डायल 112 की पुलिस वैन पेट्रोलिंग करके सढ़वारा से सिमरी थाना की ओर वापस आ रही थी। इसी दौरान बिरदीपुर चौक के पास वैन के सामने एक कुत्ता आ गया। उसे बचाने के क्रम में गाड़ी सड़क के बगल के तालाब में पलट गई।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी ने डीएमसीएच पहुंच कर घटना की जानकारी ली और घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।

Share

Check Also

दो दिवसीय किसान-सह-प्रदर्शनी मेला का हुआ शुभारंभ।

दरभंगा: कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), दरभंगा अंतर्गत दो दिवसीय किसान-सह-प्रदर्श…