7x बास्केट स्टोर में उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों पर होगी रोजमर्रा के सामानों की उपलब्धता।
दरभंगा: दरभंगा शहर में पहलीबार 7x बास्केट स्टोर का शुभारंभ किया गया है। शहर के केएम टैंक स्थित जेल गेट के समीप श्रीमार्ट द्वारा इस स्टोर का शुभारंभ बुधवार को किया गया। स्टोर का शुभारंभ सखी बहिनपा मिथिलानी समूह की संस्थापक आरती झा, कुमकुम झा, स्नेहा शैलेंद्र आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
संस्थान की संचालिका स्नेहा शैलेन्द्र ने बताया कि उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों में रोजमर्रा के चीजों की उपलब्धता इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत है। जल्द ही स्टोर का एप भी लॉन्च हो रहा है। ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे सामान आर्डर कर सकते हैं। न्यूनतम हजार रुपये
तक के आर्डर पर होम डिलीवरी की सुविधा निशुल्क है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…