Home Featured 7x बास्केट स्टोर में उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों पर होगी रोजमर्रा के सामानों की उपलब्धता।
1 week ago

7x बास्केट स्टोर में उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों पर होगी रोजमर्रा के सामानों की उपलब्धता।

दरभंगा: दरभंगा शहर में पहलीबार 7x बास्केट स्टोर का शुभारंभ किया गया है। शहर के केएम टैंक स्थित जेल गेट के समीप श्रीमार्ट द्वारा इस स्टोर का शुभारंभ बुधवार को किया गया। स्टोर का शुभारंभ सखी बहिनपा मिथिलानी समूह की संस्थापक आरती झा, कुमकुम झा, स्नेहा शैलेंद्र आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

संस्थान की संचालिका स्नेहा शैलेन्द्र ने बताया कि उच्च गुणवत्ता के साथ सस्ते दामों में रोजमर्रा के चीजों की उपलब्धता इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत है। जल्द ही स्टोर का एप भी लॉन्च हो रहा है। ऐप के माध्यम से लोग घर बैठे सामान आर्डर कर सकते हैं। न्यूनतम हजार रुपये

Advertisement

तक के आर्डर पर होम डिलीवरी की सुविधा निशुल्क है।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…