Home Featured नौ साल बाद डीएमसीएच में होगा नेत्र विशेषज्ञों का 62 वां सम्मेलन।
3 weeks ago

नौ साल बाद डीएमसीएच में होगा नेत्र विशेषज्ञों का 62 वां सम्मेलन।

दरभंगा : नौ वर्षों के बाद बिहार आप्थाल्मालोजिकल सोसायटी का 62 वां सम्मेलन डीएमसीएच में आयोजित हो रहा है। इसमें देश के जानेमाने 22 नेत्र विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। जिनके व्याख्यान से पीजी स्टूडेंटस के साथ यहां के चिकित्सकों को भी लाभ मिलेगा। मंगलवार को उक्त जानकारी डीएमसीएच अधीक्षक सह रिसेप्शन कमिटी चेयरमैन डा.अलका ने दी। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आगाज 13 दिसंबर को होगा। जबकि समापन 15 दिसंबर को किया जाएगा। वहीं डीएमसीएच नेत्ररोग विभागाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.आसिफ शाहनवाज ने बताया कि यह सम्मेलन कई मायनों में विशिष्ट होगा। स्टूडेंट वैसे नेत्र विशेषज्ञों से रूबरू होगें जिनका व्याख्यान वे यूट्यूब पर देखते हैं। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान सांइटिफिक सेशन में विशेषज्ञों से नवीनतम शोध की जानकारी मिलेगी। जिससे डीएमसीएच के डाक्टरों को व्यापक लाभ मिलेगा।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली एम्स प्रमुख डा.जेएस टिटियाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.नम्रता शर्मा एवं डीएमसीएच अधीक्षक डा.अलका झा मौजूद रहेगी।

Advertisement

आयोजन अध्यक्ष डा.आसिफ शहनवाज ने बताया कि अन्य अतिथियों में कोलकाता से डा. पार्था विश्वास, डा. आरसी पाल,मुंबई से डा. टीपी लहाने, डा. अंशुमन गोस्वामी, चेन्नई से डा. प्रसन्ना वी रमेश, डा. इंद्र रस्तोगी,लखनऊ से डा. शाहिद आलम, डा. आरपी सिंह एवं डा.अनु मलिक भाग लेगे। इस दौरान शोध पत्र एवं व्याख्यान का आयोजन होगा। आयोजन समिति के सचिव डा. आशीष शेखर ने बताया कि वैज्ञानिक व्याख्यान के अलावा पीजी छात्रों के लिए कौशल हस्तांतरण और व्यावहारिक प्रशिक्षण का कार्यशाला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शल्य उपचार के आधुनिक तरीकों के बारे में बताया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…