Home Featured दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को बनाया जायेगा फोर लेन, आयुक्त ने की बैठक।
1 week ago

दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को बनाया जायेगा फोर लेन, आयुक्त ने की बैठक।

दरभंगा: दरभंगा प्रमंडल आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडल के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन सड़कों के कार्य प्रगति की समीक्षा प्रमंडलीय सभा कक्ष में की गई।

Advertisement

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों जिले के वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। आयुक्त ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए बैठक की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली टू लाइन सड़क को 4 लेन में करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक प्रक्रिया उसे शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके भू अर्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। यह बहुत महत्वपूर्ण रोड है जिसको 4 लेन में किया जाना जरूरी है।

Advertisement

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में बनने वाली फ्लावर ओवर यथा दिल्ली मोड, चट्टी चौक, पंडासराय , बाघ मोड, दोनार आदि की विस्तृत समीक्षा की गई । आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की निर्धारित समय सीमा के अंदर और निर्धारित गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करें, जिससे दरभंगा को सड़क जाम से मुक्ति मिले।

दरभंगा से आमस तक बनने वाले फोरलेन के भी कार्य में प्रगति और तेजी लाने लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी सड़कों के निर्माण से संबंधित भू-अर्जन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।

Advertisement

नव निर्माणाधीन एम्स के बगल से भी 4 लेंन सड़क बनाया जाएगा, जिससे नागरिकों को काफी सुविधा होगी, इसके निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों की निर्माण में भू अर्जन बाधक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावे रामनगर, रोसरा बहेड़ी, समस्तीपुर और मधुबनी के कई सड़कों के निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।

Advertisement

बैठक में सत्येंद्र कुमार, सचिव आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा, अनिल कुमार अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बालेश्वर प्रसाद जिला भू अर्जुन अधिकारी दरभंगा, सत्येंद्र प्रसाद उप-निदेशक सूचना एवं जन संपर्क के साथ-साथ कई अधिकारी बैठक में सम्मिलित थे।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…