चोरों ने उड़ायी दरवाजे पर खड़ी बाइक।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत भरवाड़ा में दरवाजे पर रखी बाइक को चोरों द्वारा उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है।
मामले में भरवाड़ा निवासी पप्पू कुमार यादव ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया है कि उसके घर में शादी समारोह चल रहा था। वह दरवाजे पर अपाचे बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BRO7AQ6519 था, उसे खड़ी कर कार्य में लगा था। कार्य समापन के बाद जब बाइक लाने गया तो देखा कि बाइक गायब है।
सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 357/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…