पंचायत सरकार भवन के निर्माण को दें प्राथमिकता : जिलाधिकारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके निर्माण लिए जमीन चिन्हित करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दें। आज जिलाधिकारी ने प्रत्येक अंचल अधिकारी से पंचायत सरकार भवन भवन के निर्माण से संबंधित जमीन नहीं चिन्हित करने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित करते हुए कनीय अभियंता के साथ संयुक्त प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। अभी तक 60 से अधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, 21 पर कार्य तेजी से चल रहा है। 115 पंचायत सरकार भवन का निर्माण भवन निर्माण संरचना से तथा 72 पंचायत सरकार भवन का निर्माण एलइओ के द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों में बनने वाले आवासीय विद्यालय पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय आदि के लिए भी जमीन चिन्हित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दिया कि क्यों नहीं आपकी विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर विधि सम्वत करवाई की जाय।
500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में सामुदायिक भवन बनाया जाना है, जिसके लिए भी अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी दरभंगा को निर्देश दिया कि डॉ. भीमराव अंबेदकर आवासीय विद्यालय बहादुरपुर के लिए अंचल अधिकारी से शीघ्र संपर्क करें। 15 विकास मित्रों के नियोजन के लिए विज्ञापन निकलने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। अत्यधिक ठंढ़ से बचाव के लिए अति निर्धन व्यक्तियों के बीच कम्बल वितरण करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया। बैठक में नीरज कुमार दास अपर समाहर्ता, चित्रगुप्त कुमार उप विकास आयुक्त, विकास कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, दरभंगा सदर, सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, आलोक कुमार जिला कल्याण अधिकारी, अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…