Home Featured प्रशासन चला गाँव अभियान के तहत कई पंचायतों में ग्राम सभा का हुआ आयोजन।
18 hours ago

प्रशासन चला गाँव अभियान के तहत कई पंचायतों में ग्राम सभा का हुआ आयोजन।

दरभंगा: सुशासन सप्ताह के तहत “प्रशासन चला गाँव की ओर अभियान” अन्तर्गत आज कई पंचायत/गाँव में आम शिविर का आयोजन किया गया। दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बिरौल, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, मनीगाछी, अलीनगर एवं बेनीपुर आदि प्रखण्डों के पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन कर विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित जन पयोगी तथा लाभकारी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों के द्वारा दिया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायतों से संबंधित अपना आवेदन उपस्थित संबंधित अधिकारी को दिया गया। उप निदेशक, जन-सम्पर्क ने बताया कि सुशासन सप्ताह 24 दिसम्बर तक विभिन्न पंचायतों/गाँवों में आम शिविर आयोजित कर संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत आम लोगों की समस्याओं का भी तत्काल समाधान किया जा रहा है।

Advertisement

जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों का भी विकास हो। इस कार्यक्रम का प्रखण्डों के वरीय अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण तथा पर्यवेक्षण किया जा रहा है। राजीव रौशन जिलाधिकारी दरभंगा के आदेश के आलोक में सभी पंचायतों और गांवों में प्रशासन चला गांव की ओर कार्यक्रम का संचालन एवं मॉनिटरिंग अधिकारियों के द्वारा की जा रही है ।आम जनता से अपील है की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने और अपनी शिकायतों को निवारण करने के लिए शिविर में उपस्थित रहे, लिखित आवेदन भी दिया जा सकता है जिसका समाधान यथाशीघ्र किया जाएगा।

Advertisement

ग्राम शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ,आवास सहायक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विकास मित्र ग्राम शिविर में उपस्थित होकर आम जनता की समस्याओं का निवारण करने के लिए तत्पर हैं। ग्राम शिविर में प्राप्त शिकायत संबंधी आवेदनों का युद्ध स्तर पर समाधान किया जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…