Home Featured आकाशवाणी दरभंंगा की समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद से मिलकर सौंपा ज्ञापन।
6 days ago

आकाशवाणी दरभंंगा की समस्या को लेकर राज्यसभा सांसद से मिलकर सौंपा ज्ञापन।

दरभंगा: विद्यापति सेवा संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा से उनके पैतृक आवास अररिया जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने आकाशवाणी दरभंंगा को यथास्थिति बनाए रखते हुए इसे मैथिली भाषा का स्वतंत्र केंद्र बनाए जाने संबंधी एक ज्ञापन सांसद को सौंपा।

Advertisement

सांसद संजय झा ने इस मसले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष पर संपर्क साधते हुए उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया और आकाशवाणी दरभंंगा को रिले केंद्र बनाए जाने के निर्णय को तत्काल वापस लेने का मंत्री आग्रह किया।

Advertisement

सूचना प्रसारण मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आकाशवाणी दरभंंगा की वर्तमान स्थिति यथावत बरकरार रहेगी। इस शिष्टमंडल में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, जयकुमार झा, दयानंद झा सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल थे।

Advertisement

मालूम हो कि 1976 से स्थापित आकाशवाणी दरभंंगा के अस्तित्व को समाप्त करने के उद्देश्य से इसे आकाशवाणी पटना का रिले केन्द्र बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इसका पुरजोर विरोध करते हुए विद्यापति सेवा संस्थान ने पिछले दिनों आकाशवाणी दरभंंगा केंद्र पर आक्रोशपूर्ण धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।

Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…