करदाताओं और विभाग के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए बनेगी सलाहकार समिति : जयंत।
दरभंगा: दरभंगा डिविजनल चैंबर आॅफ कॉमर्स की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधान मुख्य आयुक्त, आयकर (बिहार और झारखंड) जयंत मिश्रा ,प्रधान आयुक्त, आयकर (बिहार) तुषार धवल सिंह, संयुक्त आयुक्त, आयकर, अमरेंद्र एस नाथ, संयुक्त आयुक्त, आयकर हिमांशु कुमार, संयुक्त आयुक्त, आयकर एनएलएल शेरपा के साथ विभाग के कई अन्य कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने की। श्री सुरेका ने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद हमारी आयकर के मुख्य आयुक्त के साथ बैठक हो रही है। इस बीच आयकर के प्रावधानों में कई महत्वपूर्ण बदलाव आने के कारण चैंबर प्रयत्नशील था कि किसी ऐसी बैठक का आयोजन किया जा सके। जिसमें सभी आयकर दाता नए सभी प्रकार के प्रावधानों से अवगत हो सकें। चैंबर की ओर से प्रधान मुख्य आयुक्त, आयकर को अशोक प्रसाद ने एक ज्ञापन सौंपा। जयंत मिश्रा ने बतलाया कि रिवाइज्ड रिटर्न्स की तिथि वित्तीय वर्ष के अंतिम तिथि हो, इस पर विचार किया जाएगा। कंपनियों द्वारा शेयरों के बायबैक में हो रही अनियमितता को तुरंत देखा जाएगा। करदाताओं एवं विभाग में सामंजस्य स्थापित करने हेतु सलाहकार समितियों का गठन किया जाएगा। करदाताओं के सम्मान के लिए उन्हें सम्मानित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने अधिक से अधिक नए करदाताओं को रिटर्न दाखिल करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक कर देने की प्रवर्ति की जाय जिससे आपको एवं विभाग दोनों फायदा है।
बैठक में दरभंगा टैक्सेशन बार एसोसिएशन के सचिव राज कुमार सरावगी, चैंबर की करारोपण उप समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सराफ, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, दरभंगा के अध्यक्ष अजीत मिश्रा, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, दरभंगा के सचिव प्रवीण भूषण, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता आदि ने भी आयकर से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार रखे। साथ ही चैम्बर के संरक्षक शिव भगवान गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णदेव साह, कोषाध्यक्ष मुकेश खेतान, अभिषेक चौधरी, नीरज चौधरी, मनोज सह, सुनील सिंह, संतोष सह, रजनीश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…