Home Featured जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित स्लुइस गेट का विधायक ने किया उद्घाटन।
17 hours ago

जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित स्लुइस गेट का विधायक ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: भाजपा विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद ने बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत सुसारी तुर्की पंचायत के महुली गांव के रघवा मोड़ के निकट जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित स्लुइस गेट का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि महुली गांव के रघवा मोड़ के निकट स्लुइस गेट नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र की हजारों एकड़ की उपजाऊ भूमि बाढ़ एवं बरसात के समय साल के नौ महीने तक जल प्लावित रहती थी।

Advertisement

जिसे लेकर वर्ष 2022 में ही जल संसाधन विभाग के मंत्री से मिलकर लिखित ज्ञापन दिया था तथा तत्काल एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण कराने के लिए आग्रह किया था। साथ ही उन्होंने कहा एंटी फ्लड स्लुइस गेट के निर्माण होने से अब इस क्षेत्र की हजारों एकड़ की भूमि उपजाऊ एवं उपयोगी होगा। जिससे सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…