गायनिक वार्ड से गायब हुई शिक्षक की बाइक, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज।
दरभंगा : डीएमसीएच में चोर-उच्चकों की कारस्तानी से मरीजों व स्वजन की मुश्किलें बढ़ी हुई है। स्वजन मरीज को उपचार कराने बाइक से लेकर आते हैं और जब वापस लौटने तक बाइक गायब हो जाती हैं।
मंगलवार को एक शिक्षक के साथ ऐसा ही हुआ। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के वार्ड चार निवासी शिक्षक कैलाश सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे। गायनिक वार्ड के अहाते में बाइक खड़ी कर ओपीडी में वे पत्नी को दिखाने लगे। चिकित्सक ने जांच कराने का परामर्श दिया। जिसके बाद वे धोबीघाट जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब मिली। बताया जाता है कि इसके बाद शिक्षक कैलाश सिंह पत्नी को गायनिक विभाग में छोड़ दौड़ते हुए बेंता थाना गए।
आवेदन मिलने पर बेंता थाने से एएसआई सौरभ कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंचे तो कर्मियों ने रिमोट नहीं होने का बहाना बनाकर कुछ देर में आने को कहा। एक घंटे बाद एएसआई सौरभ कुमार दोबारा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आपरेटर नहीं है।
इसके बाद पीड़ित शिक्षक के अनुरोध पर तीसरी बार जब बेंता पुलिस पहुंची तो गायनिक विभाग के कर्मियों ने बताया कि सीसीटीवी निगरानी की जिम्मेवारी जिस एजेंसी के पास थी। उसका अनुबंध समाप्त हो गया है। नए अनुबंध पर जब दूसरी एजेंसी के कर्मी आएंगे तो फुटेज दिखाया जाएगा।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…