Home Featured गायनिक वार्ड से गायब हुई शिक्षक की बाइक, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज।
19 hours ago

गायनिक वार्ड से गायब हुई शिक्षक की बाइक, नहीं मिली सीसीटीवी फुटेज।

दरभंगा : डीएमसीएच में चोर-उच्चकों की कारस्तानी से मरीजों व स्वजन की मुश्किलें बढ़ी हुई है। स्वजन मरीज को उपचार कराने बाइक से लेकर आते हैं और जब वापस लौटने तक बाइक गायब हो जाती हैं।

Advertisement

मंगलवार को एक शिक्षक के साथ ऐसा ही हुआ। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव के वार्ड चार निवासी शिक्षक कैलाश सिंह अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे। गायनिक वार्ड के अहाते में बाइक खड़ी कर ओपीडी में वे पत्नी को दिखाने लगे। चिकित्सक ने जांच कराने का परामर्श दिया। जिसके बाद वे धोबीघाट जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब मिली। बताया जाता है कि इसके बाद शिक्षक कैलाश सिंह पत्नी को गायनिक विभाग में छोड़ दौड़ते हुए बेंता थाना गए।

Advertisement

आवेदन मिलने पर बेंता थाने से एएसआई सौरभ कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंचे तो कर्मियों ने रिमोट नहीं होने का बहाना बनाकर कुछ देर में आने को कहा। एक घंटे बाद एएसआई सौरभ कुमार दोबारा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आपरेटर नहीं है।

Advertisement

इसके बाद पीड़ित शिक्षक के अनुरोध पर तीसरी बार जब बेंता पुलिस पहुंची तो गायनिक विभाग के कर्मियों ने बताया कि सीसीटीवी निगरानी की जिम्मेवारी जिस एजेंसी के पास थी। उसका अनुबंध समाप्त हो गया है। नए अनुबंध पर जब दूसरी एजेंसी के कर्मी आएंगे तो फुटेज दिखाया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…