तीन वर्ष से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तीन साल से पॉस्को केस में फरार युवक को सिनुआरा गांव से बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी अब भी फ़रार है। बताया जाता है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 11 वर्षीय नाबालिग लड़की को भैंस चराने के दौरान तीन युवक ने शराब के नशे में धुत होकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर उसकी गलत फ़ोटो सब लेकर उसके साथ मारपीट भी की थी।
इस दौरान तीनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की को जबरन मारपीट कर एक कमरे में ले गया था, जिसके बाद ग्रामीणों की ओर से जानकारी मिलते ही पहुंचकर तीनों आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया था। जिस कारण आरोपियों की ओर से परिजन के साथ मारपीट किया गया था। जिस मामले में नाबालिग लड़की के मौसा ने वर्ष 2020 के 22 मई को बहादुरपुर थाने में सिनुआरा गांव निवासी शशि रंजन सिंह, जितेंद्र राम, राहुल सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया था। जिसमें बहादुरपुर थाने की पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया था।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …