Home Featured विद्युत विपत्र सुधार के लिए विभिन्न पंचायतों में लगाया जाएगा कैंप, तिथि निर्धारित।
2 weeks ago

विद्युत विपत्र सुधार के लिए विभिन्न पंचायतों में लगाया जाएगा कैंप, तिथि निर्धारित।

दरभंगा: हायाघाट प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में विद्युत बिल सुधार के लिए कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यपालक सहायक संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में क्रम वार विद्युत विपत्र सुधार हेतु कैंप प्रस्तावित है। किसी भी उपभोक्ता को अगर बिजली बिल एवं विद्युत विभाग से संबंधित किसी भी तरह की समस्या है तो वे कैंप में आकर अपना आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में बिल सुधार कैंप प्रस्तावित है उनमें दिनांक 09-12- 2024 को हायाघाट नगर पंचायत, 10 दिसंबर को मझौलिया पंचायत, ग्यारह दिसंबर को मिर्जापुर पंचायत, बारह दिसंबर को सिधौली पंचायत एवं तेरह दिसंबर को चन्दनपट्टी पंचायत एवं चौदह दिसंबर को आनंदपुर सहोरा पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…