Home Featured आचार्य प्रथम सेमेस्टर व शास्त्री में नामांकन की तिथि घोषित।
2 weeks ago

आचार्य प्रथम सेमेस्टर व शास्त्री में नामांकन की तिथि घोषित।

दरभंगा: संस्कृत विश्वविद्यालय में आचार्य प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन की तिथि घोषित कर दी गयी है। जो छात्र आचार्य में नामांकन लेना चाहते हैं उन्हें अंतिम तिथि 16 दिसम्बर 2024 तक सारी औपचारिकताएँ पूरी कर लेनी होगी।

Advertisement

नामांकन आठ दिसम्बर से ही जारी है। वहीं, कुलपति प्रो0 लक्ष्मी निवास पांडेय के आदेश पर शास्त्री प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के लिए भी नामांकन की विशेष अंतिम तिथि 16 दिसंबर तक ही निर्धारित की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि शास्त्री के उक्त सेमेस्टर में कहीं कहीं कक्षाएं भी शुरू हो चुकी है लेकिन हाल ही में उपशास्त्री सत्र 2022-24 का परीक्षाफल आया है। इसलिए शास्त्री में विशेष तौर पर नामांकन का अवसर 16 तक दिया गया है।

Advertisement

बता दें कि सभी नामांकन ऑफलाइन मोड में होगा। वहीं, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा ने सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है कि समय रहते नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करा लें। तत्काल प्रकाशित परीक्षाफल के आधार पर अंकपत्र की प्रतीक्षा में सशर्त अस्थायी सीएलसी को मान्य किया जा सकता है। डॉ झा ने बताया कि राज्य सरकार व राजभवन के आदेशों के आलोक में सत्र नियमितीकरण की कवायद जारी है।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…