हैदराबाद में ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाला दरभंगा का शातिर गिरफ्तार।
दरभंगा: दरभंगा में तेलंगाना पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार आभूषण चोर की निशानदेही पर रविवार को छापेमारी की। तेलंगाना पुलिस शनिवार की रात चोर को लेकर यहां पहुंची थी। पांच करोड़ के डायमंड और आभूषण चोरी का आरोपी चंद्रशेखर साहू बिरौल थाना क्षेत्र के रजवनी गांव का रहने वाला बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रविवार को चंद्रशेखर की निशानदेही पर छापेमारी कर उसके पड़ोसी के घर से डायमंड जड़ित तीन आभूषणों को बरामद किया है। बाकी की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। दरअसल, हैदराबाद के नजारा हिंद थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के यहां से आरोपी चंद्रशेखर एक सितंबर 2022 को डायमंड और आभूषण की चोरी कर फरार हो गया था। इस मामले में नजारा हिंद थाने में एफआईआर दर्ज है। चोरी के बाद वह घर भी आया था। इसी दौरान उसने अपने एक पड़ोसी के यहां कुछ आभूषणों को छिपा दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था।
इस बीच तेलंगाना पुलिस ने उसे मुंबई से दबोच लिया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपी ज्वेलरी दुकान में नौकरी कर रहा था या किसी कारोबारी के घर में नौकरी कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी हैदराबाद, तेलंगाना में कई सालों से मजदूरी कर रहा था।
बिरौल थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि एक जगह से कुछ आभूषणों की बरामदगी हुई है। उसकी निशानदेही पर अभी छापेमारी चल रही है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …