Home Featured साइनस का ऑपरेशन करवाना महिला को पड़ा भारी, चली गई आंख की रोशनी।
May 23, 2023

साइनस का ऑपरेशन करवाना महिला को पड़ा भारी, चली गई आंख की रोशनी।

दरभंगा: जिले के एक अस्पताल में साइनस का इलाज कराने गई एक महिला मरीज की ऑपरेशन के बाद बाएं आंख की रोशनी चली गई। यह मामला जिले के बेंता स्थित पन्ना यूरो एंड ईएनटी अस्पताल का है। इसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। फिर इस घटना की लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना में की।

दरअसल, मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के बेहट गांव निवासी सीमा राय उर्फ रेखा देवी (52) को उनके भाई अरुण कुमार राय ने पन्ना यूरो एंड ईएनटी अस्पताल में 19 नवंबर को नाक के साइनस के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था। भर्ती करने से पहले डॉ. मोना सरावगी ने सभी प्रकार की जांच करवाई थीं। उसके बाद डॉक्टर ने कहा कि मरीज की दाहिने नाक का ऑपरेशन होगा, क्योंकि नाक में मांस भर गया है।

Advertisement

अरुण कुमार राय ने बताया कि डॉक्टर की सलाह के बाद हम लोग ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। इसके बाद डॉ. मोना सरावगी ने उनकी बहन की नाक का ऑपरेशन कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद से ही मेरी विधवा बहन की बाएं आंख की रोशनी चली गई है। वहीं, अरुण ने कहा कि आंख की रोशनी चले जाने के कारण उनकी बहन डिप्रेशन में चली गई है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन सिलाई-कढ़ाई करके किसी प्रकार अपनी रोजी-रोटी चलाती थी। ऐसे में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक आंख की रोशनी चली जाना उसकी जिंदगी के खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने थाना में की है।

पन्ना यूरो एंड ईएनटी अस्पताल की डॉ. मोना सरावगी ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के इलाज में काफी रिस्क होता है। मेडिकल साइंस के मुताबिक भी आंखों की रोशनी जाने का अंदेशा रहता है। वहीं, डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन से पहले इस बात की जानकारी मरीज और परिजन को दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद जब मरीज की एक आंख की रोशनी चली गई तो हम लोगों ने तुरंत मरीज को आंख विशेषज्ञ के पास भेजकर चेक करवाया। चेकअप के दौरान पता चला कि आंख में किसी प्रकार का समस्या नहीं है। 15 दिनों में आंख की रोशनी वापस आ जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि इलाज का खर्चा अस्पताल खुद वहन कर रहा है।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …