Home Featured एसएसपी के सख्ती के बाद थानों में मिलने लगा फरियादियों को रिसीविंग।
May 23, 2023

एसएसपी के सख्ती के बाद थानों में मिलने लगा फरियादियों को रिसीविंग।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थानों में अब आवेदनकर्ताओं को रिसीविंग मिलना शुरू हो गया है। यह बदलाव एसएसपी अवकाश कुमार के सख्ती के बाद देखने को मिला है।

Advertisement

आवेदनकर्ताओं को आवेदन का रिसीविंग मिलने के प्रावधान होने के बावजूद भी थानाध्यक्षों द्वारा आवेदन की रिसीविंग नहीं दियाा जाता थाा। इसकोो लेकर लगातार एसएसपी को शिकायत मिल रही थी। लेकिन बीते दिनों एसएसपी अवकाश कुमार द्वारा  संज्ञान लेते हुए सभी थानों को आवेदन की प्राप्ति देने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद सभी थानों में फरियादियों को रिसीविंग मिलना शुरू हो गया है।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …