एसएसपी के सख्ती के बाद थानों में मिलने लगा फरियादियों को रिसीविंग।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थानों में अब आवेदनकर्ताओं को रिसीविंग मिलना शुरू हो गया है। यह बदलाव एसएसपी अवकाश कुमार के सख्ती के बाद देखने को मिला है।
आवेदनकर्ताओं को आवेदन का रिसीविंग मिलने के प्रावधान होने के बावजूद भी थानाध्यक्षों द्वारा आवेदन की रिसीविंग नहीं दियाा जाता थाा। इसकोो लेकर लगातार एसएसपी को शिकायत मिल रही थी। लेकिन बीते दिनों एसएसपी अवकाश कुमार द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी थानों को आवेदन की प्राप्ति देने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद सभी थानों में फरियादियों को रिसीविंग मिलना शुरू हो गया है।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …