वज्रपात से मृतक के आश्रितों को मिला अनुदान।
दरभंगा: आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला अधिकार तथा 24 घण्टे के अंदर आपदा पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में 23 मई को दरभंगा जिला के बिरौल अंचल व जाले अंचल में हुए बज्रपात में तीन मृतक यथा – जाले प्रखण्ड के अहियारी निवासी जगदीश राय, बिरौल प्रखण्ड के जगदीशपुर निवासी आनन्द सहनी एवं नीतीश कुमार के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा 04-04 लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …