Home Featured वज्रपात से मृतक के आश्रितों को मिला अनुदान।
May 23, 2023

वज्रपात से मृतक के आश्रितों को मिला अनुदान।

दरभंगा: आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला अधिकार तथा 24 घण्टे के अंदर आपदा पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में 23 मई को दरभंगा जिला के बिरौल अंचल व जाले अंचल में हुए बज्रपात में तीन मृतक यथा – जाले प्रखण्ड के अहियारी निवासी जगदीश राय, बिरौल प्रखण्ड के जगदीशपुर निवासी आनन्द सहनी एवं नीतीश कुमार के आश्रितों को जिला प्रशासन द्वारा 04-04 लाख रुपये के अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …