Home Featured भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया धरना।
May 23, 2023

भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया धरना।

दरभंगा: भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर लोहिया चौक पर धरना दिया गया। इसके माध्यम से ऑटो रिक्शा मजदूर चालकों की समस्याएं व वाहन की पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग नगर आयुक्त सह प्रभारी डीडीसी से की गई।

Advertisement

धरना का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी कर रहे थे। इस मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि संघ के पदाधिकारियों के साथ पूर्व में नगर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऑटो रिक्शा चालकों से लिए गये सुझाव व प्रस्ताव के आलोक में हुए निर्णय का अनुपालन नहीं हो सका है और समस्याएं जश की तश बनी हुई हैं। दरभंगा बस स्टैंड के अंदर ऑटो रिक्शा पड़ाव के साथ शहर में नगर निगम क्षेत्राधीन सभी ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पार्किंग स्थल समाप्त किया जा चुका है। इसके कारण सभी गाड़ियों का पार्किंग सड़कों पर ही होता है। इससे यात्रियों की परेशानी और साथ में यातायात बाधित होता है। वहीं अवैध पर्किंग में लोगों को नाजायज रुपया देना पड़ता है। दरभंगा नगर निगम द्वारा संचालित लहेरियासराय बस स्टैंड जहां ऑटो रिक्शा पार्किंग सम्मिलित जो समाप्त हो चुका है जिससे गाड़ी सड़कों पर लगती है। कुछ बसें ही बस स्टैंड के अंदर लगायी जाती है। कारण कि एक बड़ा हिस्सा चारदिवारी से घिरा है। इससे नगर निगम की राजस्व की क्षति होती है। यात्री के लिए कहीं भी ठहराव स्थल नहीं रहने के कारण यात्री को उतारने-चढ़ाने के लिए काफी कठिनाईयां चालकों को उठानी पड़ती है। संघ की अन्य मुख्य मांगों में शहर की सड़कों पर डिवाईडर बनाकर वन-वे व्यवस्था को समाप्त करने, ऑटो रिक्शा चालकों को बैज की व्यवस्था करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, जिला परिवहन कार्यालय में शिविर लगाकर ऑटो रिक्शा का कागजात बनवाने आदि शामिल हैं।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …