Home Featured दरभंगा में ब्रांडेड जीन्स की जगह धड़ल्ले से बिक रहे थे डुप्लीकेट जींस, कई दुकानों में हुई छापेमारी।
May 24, 2023

दरभंगा में ब्रांडेड जीन्स की जगह धड़ल्ले से बिक रहे थे डुप्लीकेट जींस, कई दुकानों में हुई छापेमारी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: दरभंगा शहर भी लगता है ब्रांडेड कम्पनियों के नकली सामान बेचने का बड़ा मार्केट बन गया। जबतब कम्पनियों द्वारा कराए गए छापेमारी में यह बात सामने आती रहती है।

ताजा मामला जीन्स के चर्चित ब्रांड स्पार्की कंपनी के नकली जीन्स बेचने का सामने आया है। इसको लेकर कम्पनी के अधिकारियों ने नगर थाना की पुलिस की मदद से कई दुकानों में छापेमारी करवायी। इस दौरान बड़ा बाजार स्थित बाबा हैंडलूम एवं सिद्धिका होजियरी से काफी मात्रा में जीन्स की बरामदगी हुई। पुलिस द्वारा तत्काल दो दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया।

Advertisement

छापेमारी के दौरान मौजूद स्पार्की कंपनी के अधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि कम्पनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गयी। नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…