दरभंगा में ब्रांडेड जीन्स की जगह धड़ल्ले से बिक रहे थे डुप्लीकेट जींस, कई दुकानों में हुई छापेमारी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: दरभंगा शहर भी लगता है ब्रांडेड कम्पनियों के नकली सामान बेचने का बड़ा मार्केट बन गया। जबतब कम्पनियों द्वारा कराए गए छापेमारी में यह बात सामने आती रहती है।
ताजा मामला जीन्स के चर्चित ब्रांड स्पार्की कंपनी के नकली जीन्स बेचने का सामने आया है। इसको लेकर कम्पनी के अधिकारियों ने नगर थाना की पुलिस की मदद से कई दुकानों में छापेमारी करवायी। इस दौरान बड़ा बाजार स्थित बाबा हैंडलूम एवं सिद्धिका होजियरी से काफी मात्रा में जीन्स की बरामदगी हुई। पुलिस द्वारा तत्काल दो दुकानदारों को हिरासत में भी लिया गया।
छापेमारी के दौरान मौजूद स्पार्की कंपनी के अधिकारी परविंदर सिंह ने बताया कि कम्पनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गयी। नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…