Home Featured दरभंगा व्यवहार न्यायालय में गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर।
May 2, 2023

दरभंगा व्यवहार न्यायालय में गृहमंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर।

दरभंगा: मंगलवार को दरभंगा व्यवहार न्यायालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है।

उपरोक्त जानकारी कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भादवि की धारा 153, 505 (2) 506 के केश नंबर 490/2023 दर्ज कराया गया है।

दायर परिवाद पत्र में गृहमंत्री अमित शाह पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में भड़काऊ एवं नफरत फ़ैलाने वाले भाषण देने का आरोप लगाया गया है।

परिवाद में कहा गया है कि गृहमंत्री ने भाषण के दौरान कहा है कि अगर कर्नाटक में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो पूरे देश में दंगा फैल जाएगा। परिवाद पत्र में श्रीमती सिंह ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के इस बयान से कर्नाटक की जनता में भय का माहौल हो गया है। श्रीमती सिंह ने बताया है कि गृहमंत्री ने उपरोक्त बयान देश में सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने की नीयत से दिया है। श्रीमती सिंह ने गृहमंत्री के इस बयान को देश का माहौल खराब करने वाला बताया है।

इस दौरान कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह के साथ, सीताराम चौधरी, मोहमद असलम, कमलाकांत चौधरी, इंदु भूषण, विवेकानंद चौधरी, निखिल आशा, दयानंद पासवान, मिथलेश यादव आदि मौजूद थे।

 

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…