Home Featured तीनो नगर इकाइयों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, मतगणना की तैयारी पूरी।
December 28, 2022

तीनो नगर इकाइयों में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, मतगणना की तैयारी पूरी।

दरभंगा: जिले में नगर निकाय चुनाव का दूसरा चरण बुधवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के साथ साथ नगर पंचायत सिंहवाड़ा और भरवाड़ा में भी शांतिपूर्ण चुनाव हुआ। कड़ाके की ठंड में भी तीनों जगहों को मिलाकर औसत 56.51 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.76 जबकि महिलाओं का प्रतिशत 65.11 रहा।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, दरभंगा में 51.07, सिंहवाड़ा में 57.87 और भरवाड़ा में 59.97 प्रतिशत मतदान हुआ। ठंड रहने के बावजूद मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर भीड़ लगने लगी। जिले में सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हो चुका था। थोड़ी सी धूप निकलने के बाद मतदान में तेजी आ गयी। दिन के 11 बजे तक 25 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में कुल 266 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को बाजार समिति के मतगणना केंद्र में ईवीएम खुलने के बाद होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। साथ ही नगर निगम क्षेत्र में लगातार पुलिस की गश्ती सुबह से लेकर शाम तक होती रही। पुलिस की तैनाती पर्याप्त संख्या में होने के कारण किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर डीएम राजीव रौशन व एसएसपी अवकाश कुमार लगातार बूथों का निरीक्षण करते रहे। डीएम ने बताया कि दरभंगा नगर निगम, नगर पंचायत सिंहवाड़ा और नगर पंचायत भड़वाड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।

30 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर भी पूरी तैयारी की गई है।

Share

Check Also

नशे में धुत्त ड्राइवर ने ट्रैक्टर की ठोकर बिजली के चार पोल को किया क्षतिग्रस्त।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मारकर बिजली के चार…