मवेशी घर में आग लगने से तीन गाय की जलकर मौत।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत कुशौथर पंचायत के कुशोथर गांव में बुधवार की अहले सुबह एक मवेशी के घर में आग लगने से तीन गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुशोथर गांव निवासी भारत से झा के बेटे रामबाबू झा के मवेशी के घर में आग लग गई। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक इस आगजनी में तीन गाय गंभीर रूप से झुलस गई। तीनों गायों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पंचायत के मुखिया बसंत कुमार झा को सूचना दी। जिसके बाद मुखिया बसंत झा ने सीओ एवं पशुपालन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी।

दिनदहाड़े मोबाइल दुकान में घुसकर बदमाशों ने तोड़फोड़ एवं लूटपाट की घटना को दिया अंजाम।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: मंगलवार की शाम एक मोबाइल दुकान में बदमाशों ने जमकर तोड़फो…