कालाबाजारी के लिए रखी गई 97 बोरा खाद जब्त।
दरभंगा: खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
डीएओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर उपनिदेशक शष्य प्रक्षेत्र नगमा नदाफ एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के कंसी गांव स्थित झा खाद-बीज भंडार में छापेमारी की गई। इसमें कई अनियमितताएं मिली।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि दुकान में गेहूं और चोकर के बोरे के बीच छिपाकर खाद रखने, भुसकार में 78 बोरा यूरिया एवं घर के बरामदे पर 19 बोरा यूरिया रखकर बिक्री करने का मामला सामने आया है। दुकान के प्रोपराइटर सुदिष्ट झा बिक्री केंद्र पर खाद नहीं रखकर अन्यत्र खाद रखकर बिक्री करते हैं। जांच के दौरान बिक्री पंजी एवं भंडार पंजी का संधारण नहीं पाया गया। साथ ही पॉस मशीन से किसानों को पर्ची नहीं दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि 97 बोरा यूरिया जब्त की गयी है। जब्ती सूची तैयार कर जब्त यूरिया को सुदिष्ट झा को जिम्मेनामा के तौर पर रखा गया है। जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला कृषि पदाधिकारी को समर्पित की जाएगी। साथ ही संबंधित कृषि समन्वयक के आवेदन पर उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…