अभी कुछ दिन और ठंढ एवं शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं।
दरभंगा: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से पछिया हवा बहने से मिथिला के दरभंगा जिले के साथ अन्य जिलों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड कोल्ड डे का रूप ले लिया है। विगत चार दिनों से लोगों को धूप का दर्शन नहीं हुआ है। अभी धूप निकलने की भी बात मौसम वैज्ञानिकों की ओर से नहीं की जा रही है। ठंड से बचने के लिए लोगों को खुद सचेत होने की जरूरत है। अभी और कड़ाके की ठंड लोगों को सताएगी। छह जनवरी तक मौसम का मिजाज बदलने का कोई भी अनुमान नहीं है ।
पूसा केंद्रिय विश्वविद्यालय के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि सुबह घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे अगले कुछ दिन तक राहत मिलने की संभावना भी नहीं दिख रही है। मौसम का मिजाज छह जनवरी तक कोल्ड डे का रहेगा। इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ शीतलहर होने की पूरी संभावना बनी हुई है। मालूम हो कि दरभंगा जिले में कड़ाके की ठंड का दौर बीते कई दिनों से लगातार जारी है और आगे भी रहेगी। पिछले पांच-छह दिनों से लगातार ठंड का कहर जारी है । दरभंगा जिले की बात करें तो मंगलवार का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री से कम दर्ज हुआ तो वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से भी कम 16.7 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
मंगलवार को कोल्ड डे घोषित किया गया है। डॉ. सत्तार के मुताबिक, दरभंगा जिले में अगले 48 घंटे तक बर्फीली हावाओं से राहत नहीं मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने कहा कि छह जनवरी तक कोल्ड डे रहने के बाद मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव जरूर आयेगा। ठंड की स्थिति तो बनी रहेगी, लेकिन कोल्ड डे की हालात नहीं होगी। इसके बाद 20 जनवरी तक ठंड तो रहेगी, लेकिन ज्यादा परेशान नहीं करेगी। आलम यह होगा कि रात में ठंड तो सताएगी, लेकिन दिन में गुनगुनी धूप राहत जरूर देगी। साथ ही डॉ. सत्तार ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटों में सामान्य तौर पर सर्दी का दौर जारी रहेगा। विशेषकर रात में ठंड अधिक लगेगी, लेकिन दिन में गुनगुनी धूप लगेगी और सर्दी का एहसास कम होगा। अभी मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के आसार है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…