Home Featured जिला स्तरीय तरंग खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
January 4, 2023

जिला स्तरीय तरंग खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।

दरभंगा: कला संस्कृति युवा विभाग, बिहार सरकार एवं खेल प्राधिकरण पटना  तथा जिला प्रशासन, दरभंगा के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022-23 में आज दलीय खेल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग कबड्डी खो- खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता कराई गई।

आरंभ  में खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल, शिक्षा विभाग से कजली सील बी ई पी संभाग प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।

दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए खिलाड़ियों के खेल से उत्साह का वातावरण नेहरू स्टेडियम में दिखाई पड़ता रहा। नेहरू स्टेडियम के अंदर बालिका वर्ग के कबड्डी मैच एवं बाहर खो -खो तथा बालक वर्ग कबड्डी का मैच संचालित किया गया। वहीं स्टेडियम के मध्य में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा व्यवस्था के लिए सीएचसी बहादुरपुर से डॉ मनोज कुमार, डॉ तबस्सुम आरा, एएनएम अंशु कुमारी एंबुलेंस के साथ अपने कार्य में मुस्तैद नजर आई।

Advertisement

सभी प्रतियोगिताएं निर्विघ्नं रुप से संपन्न कराई गयी। सभी प्रतिभागी बच्चों के लिए व्यवस्थित रूप से अल्पाहार की व्यवस्था करायी गयी। फुटबॉल के निर्णय के लिए निर्णायक के रूप में गोलू कुमार, सूरज कुमार, लाइनमैन शिवानी कुमारी, प्रियंका कुमारी रहीं।  संतोष कुमार शर्मा, देवनंदन झा एवं आशीष कुमार ने मार्गदर्शन किया।

खो-खो के तकनीकी पदाधिकारी-सह- खो-खो संघ दरभंगा के जिला सचिव रमाशंकर चौधरी, सुजीत कुमार चौधरी, राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार मिश्र, अरुण ठाकुर, शारीरिक शिक्षक परियोजना उच्च विद्यालय आनंदपुर, सुभाष कुमार, अमित कुमार, सिंपी कुमारी, स्वाति कुमारी, संजय कुमार पंडित एवं राकेश कुमार पंडित, संजयकुमार मिश्र शिक्षक अमडीहा श्रेष्ठ भूमिका में नजर आए।

वहीं कबड्डी के कोर्ट पर बालिका वर्ग में रेफरी ओम साहनी सितारे, अमित चौधरी, वरीय खिलाड़ी दरभंगा श्वेता कुमारी, एकलव्य की कोच दरभंगा जेम्स कुमार, लाईनसमैन में अंजली कुमारी, काजल कुमारी, बालक वर्ग के लिए रेफरी गौतम कुमार, केशव कुमार, शोएब खान, स्कोरर सत्यम कुमार तथा लाइनमैन पिंटू कुमार, इकबाल, कुलदीप कुमार, प्रकाश कुमार एवं संतोष कुमार तथा कबड्डी की प्रतियोगिता में अमित कुमार चौधरी तथा बबलू सहनी, वरीय खिलाड़ी व जिला परिषद प्रतिनिधि खिलाड़ियों का उत्साह एवं खेल के संचालन को सुचारू करने में लगे रहे।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा कबड्डी बालक वर्ग में हनुमान नगर की टीम 45 – 28 से जीत दर्ज की, वहीं बालक वर्ग में बहादुरपुर उप विजेता रही।

बालिका वर्ग में हनुमान नगर की टीम 35–29 से विजेता हुई, दरभंगा सदर उप विजेता रही।

खो-खो बालक वर्ग में हायाघाट विजेता तथा दरभंगा सदर उपविजेता, बालिका वर्ग में हायाघाट विजेता एवं केवटी उपविजेता, फुटबॉल बालक वर्ग में बहेड़ी विजेता एवं तारडीह उपविजेता, बालक वर्ग में केवटी ने हनुमान नगर को 10 गोल से हराया, वहीं बालिका टीम बहेड़ी ने 2 _0 से तारडीह को हराया इस अवसर पर कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रभात कुमार झा वरीय खिलाड़ी,  प्राची कुमारी, राकेश कुमार, संजीव कुमार, बलदेव मेहता सहित खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कार वितरण तक अपने दायित्व का निर्वहन किया।

सभी खिलाड़ियों को अंत में जिला खेल पदाधिकारी ने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कड़ा अभ्यास करते हुए प्रमंडल हेतु अपनी तैयारी करने को कहा । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …