Home Featured अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की कंबल वितरण करने की मांग।
January 4, 2023

अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने की कंबल वितरण करने की मांग।

दरभंगा: अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने शीतलहर को ध्यान में रखते कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुशेश्वरस्थान, सतीघाट, कुशेश्वरस्थान पूर्वी व बिरौल अंचल के 8 पंचायत अंतर्गत सभी मुख्य चौराहे पर अलाव जलवाने व गरीब गुरबों के बीच कंबल वितरण का अनुरोध प्रखंड विकास पदाधिकारियों से किया है। उन्होंने चिगड़ी ठिठर चौक, घरधौर दुर्गा मंदिर चौक, रामेश्वर चौक, मौरकाही पकाही चौक, फुटानी चौक, कुबोटन बोहरवा चौक, झाझरा दुर्गा मंदिर चौक, समैला चौक, जाफरपुर चौक आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …