Home Featured चोरी का विरोध करने पर पीटकर किया घायल।
January 4, 2023

चोरी का विरोध करने पर पीटकर किया घायल।

दरभंगा: चोरी का विरोध करना एक शख्स को काफी महंगा पड़ा। चोरी का विरोध करने के कारण हुई मारपीट में उपद्रवियों ने जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत कटका पंचायत के पैड़ा दहसील निवासी सुबोध ठाकुर की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान उपद्रवियों ने हमला कर उनका दांत तोड़ दिया। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया।

Advertisement

इस मामले में सिंहवाड़ा थाना में सुबोध ठाकुर ने गांव के ही राजू पासवान, लक्ष्मी माझी एवं बिजली दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि चोरी का विरोध करने के कारण उपरोक्त आरोपी उनके खिलाफ थे। जब वह दुकान से सामान लेकर अपने घर जा रहे थे। तो इसी बीच नशे की हालत में बैठे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उनकी दांत टूट भी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू किया गया है।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …