Home Featured सीतामढ़ी से दरभंगा परीक्षा देने आए छात्र को बदमाशों ने डाइगर मारकर किया घायल।
January 7, 2023

सीतामढ़ी से दरभंगा परीक्षा देने आए छात्र को बदमाशों ने डाइगर मारकर किया घायल।

दरभंगा: सीतामढ़ी से बीकॉम पार्ट टू का परीक्षा देने आए एक छात्र को बाइक सवार तीन मनचलों ने मारपीट कर चाकू से गोद कर घायल कर दिया। घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा बाइक लेकर भागने में सफल रहा। घायल छात्र सीतामढ़ी जिले के भासर मच्छा निवासी बैजू साह के पुत्र लक्ष्मण कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल लक्ष्मण कुमार का कहना है कि वह बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने यूनिवर्सिटी जा रहा था। इसी बीच त्रिमुहानी के पास एक बाइक पर सवार तीन लड़का जा रहा था जो उसे धक्का मार दिया। जब उसने बाइक सवार को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा तो मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।

Advertisement
Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …