Home Featured समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेगा सीपीआईएम।
January 8, 2023

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपेगा सीपीआईएम।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड के बहादुरपुर-देकुली पंचायत अन्तर्गत देकुली के जानकी पोखर प्रांगण में सीपीआईएम देकुली मिर्जापुर कौआही बहादुरपुर चिंतामणपुर रामनगर ब्रांच की संयुक्त बैठक सीपीआईएम जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि 12 जनवरी को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान मांग पत्र सौंपा जाए। मांग पत्र में गौशालावर गांव जो अति पिछड़ा बाहुल्य गांव है मगर आज भी सड़क, विद्यालय, सामुदायिक भवन जल नल योजना जैसे बुनियादी सुविधा से गौशालावर वंचित है। इस संबंध में जिला अंचल स्तर पर कई बार सीपीआईएम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला समाहर्ता, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी को मांग पत्र दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisement

इस समस्या से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके साथ ही पंचायत स्थित नंदी भोजया पोखर एवं बहादुरपुर के धोबी पोखरा जो भू माफिया कब्जा किए हुए हैं। उसे खाली कराने से संबंधित स्मार पत्र जिला समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी को दिया गया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्षों से भूमिहीन जमीन पर बसे हुए हैं। उन्हें पर्चा नहीं दिया जा रहा है। बहादुरपुर-देकुली पंचायत में वर्षों से गरीब भूमिहीन जमीन पर बसे हुए हैं। मिर्जापुर पक्की सड़क से बीएमपी मुख्य सड़क जो प्रधानमंत्री योजना द्वारा बनाया जा रहा है। उसमें घोर अनियमितता हुई है। इससे संबंधित बैठक में मुख्यमंत्री को स्मार पत्र देने का निर्णय लिया गया। बैठक में विनोद पासवान, अर्जुन सहनी, बद्री पासवान, लालबाबू सहनी, राजा सहनी, हरि शंकर आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…