कोचिंग पढ़ने जा रही नाबालिग का अपहरण, सात को बनाया गया नामजद।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को कोचिंग पढ़ने जा रही एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में नाबालिग की मां ने सोमवार को कमतौल थाना में आवेदन देकर क्षेत्र के रजौन गांव निवासी छोटू सहनी, बेचन सहनी,पप्पू सहनी सहित सात को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। साथ नाबालिग की बरामदगी की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि सभी नामजद अपराधी प्रवृत्ति हैं। इस कारण नाबालिग के साथ कोई अनहोनी न हो जाय इसके लिए भय व्याप्त है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…