फाल्ट ठीक करने गए मानव बल करेंट लगने से जख्मी, गंभीर हालत में डीएमसीएच में कराया गया भर्ती।
दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखंड की भरहुल्ली पंचायत के कोरा में बिजली के पोल पर करंट की चपेट में आने से मानव बल कर्मी रवि नंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। एमओआईसी डॉक्टर प्रेमचंद प्रसाद ने बिजली मिस्त्री की हालत गंभीर बताई है। दरभंगा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बिजली मिस्त्री होश में आने के बाद सोमवार को बताया कि कोरा गांव के ररीयाहा गाछी में स्टेट बोरिंग के निकट 11 केवीए लाइन में खराबी को ठीक करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया था। हालांकि उसने कार्य करने से पहले ट्रांसफार्मर के निकट जाकर जंपर हटाकर लाइन काट दी थी। उसके बाद वह पोल पर चढ़ा था तार को ठीक करने के दौरान तीसरे तार पर हाथ पड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गया। उसके हाथ की उंगलियां गंभीर रूप से जल गई है। पैर में भी गंभीर चोट आई है। ग्रामीणों ने बताया कि मानव बल कर्मों अकेले ही फाल्ट को ठीक करने गया था।

गनीमत रही कि आसपास के क्षेत्र में किसान अपने खेतों में कार्य कर रहे थे। जैसे ही वह पोल से गिरा खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मदद के लिए पहुंच गए। इस संबंध में सनहपुर पीएसएस के जेई देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि जख्मी मानव बल कर्मी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि उसे हर संभव सहायता की जाएगी।
बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…