हाउसिंग बोर्ड क्लोनी में संगीतमय भागवत के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित।
दरभंगा: हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति दरभंगा की बैठक समिति के अध्यक्ष के के दत्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें 18 जनवरी से संगीतमय भागवत कथा करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ललन झा ने कहा कि 18 जनवरी को दिन के 1 बजे श्री वेदानंद शास्त्री महाराज के द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का प्रारंभ किया जाएगा जो 24 जनवरी तक चलेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति के सभी सदस्य अपने स्तर से सहयोग करेंगे। साथ ही कथा सुनने के लिए आने वाले श्रोता को कोई दिक्कत न हो इसके लिए समिति की ओर से श्रोताओं के बैठने व ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष दिलीप लाल देव, महासचिव हरि किशोर चौधरी, वरीय सदस्य शिशिर कर्ण, अवधेश सिंह, मनोज चौधरी, गणेश पूर्वे, संतोष चौधरी, राकेश झा आदि मौजूद थे।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…