बुआरी कांड में शामिल पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू।
दरभंगा: बुआरी कांड में आश्वासन के बावजूद डेढ़ माह से अधिक बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलने एवं घटना में शामिल पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर अनुमंडलीय सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से घोषित चरणबद्ध आन्दोलन का दूसरा चरण सोमवार को अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर शुरू कर दिया गया है।
अनुमंडल मुख्यालय में धरना का नेतृत्व कर रहे सीपीआईएम के रघुनाथ झा ने कहा कि 16 नवंबर 2022 को बुआरी गांव में 9 बजे रात्रि में घरों में घुस कर पुलिस की ओर से बेकुसर लोगों, महिलाओं, बुजुर्गो, गर्भवती, किशोरी, नाबालिग, बालिग, युवतियों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया। दो दर्जन से अधिक लोग पुलिस की लाठी से चोटिल एवं जख्मी हो गये थे। दोषी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध पीड़ित की ओर से थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक न कोई एफआईआर हुई, न ही दोषी पुलिस कर्मियों पर कोई करवाई की गयी। पीड़ित परिवार की ओर से 20 नवंबर को सांकेतिक धरना शुरू किया गया था। 25 नवंबर को एसडीएम व एसडीपीओ के कार्रवाई के आश्वासन पर 5 दिन बाद धरना समाप्त हुआ था। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने 5 जनवरी से चरणबद्ध आन्दोलन शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…