डीएमसीएच परिसर में नहीं बनेगा एम्स : मुख्यमंत्री।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे पहुंचे नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि दरभंगा एम्स के लिए दूसरी जगह देखी गई है। एम्स को लेकर चल रही चर्चा पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे डीएमसीएच को ही एम्स में कन्वर्ट करना चाहते थे। इसके लिए पहले सब तैयार थे लेकिन अब पीछे हट रहे है। सरकार दरभंगा एम्स को लेकर गंभीर है। इसके लिए दूसरी जगह देखी गई है। ऐसे जगह को देखा गया है जहां बेहतर निर्माण कार्य होगा और कोई परेशानी नहीं होगी।
हालांकि एम्स के लिए कौन सा जगह चिन्हित किया गया है, मुख्यमंत्री ने इसका खुलासा नहीं किया। मुख्यमंत्री के बयान के बाद से जिले में एम्स का मुद्दा फिर से गरमाने की संभावना एक फिर बढ़ गयी है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…