सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस, चालक की मौत।
दरभंगा: दरभंगा- मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर शोभन व कंसी के बीच खड़े ट्रक से यात्री बस की टक्कर में चालक की मौत हो गई। खड़े ट्रक में यात्री बस ने पीछे से ठोकर मार दी। घटना में बस के चालक पटना के लखीपुर थाना क्षेत्र के गौरी चौक निवासी अशोक कुमार की मौत हो गई। वहीं, अन्य कई यात्री को हल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे कर यातायात सुचारू कराया। यात्री अन्य वाहनों से अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुए। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी।
कंसी पार करने के बाद शोभन चौक से कुछ पहले हाईवे किनारे ट्रक खड़ा था। कोहरे के कारण बस का चालक ट्रक को नहीं देख पाया। जिस कारण बस की टक्कर ट्रक से हो गई। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गई। हालांकि बस में यात्रियों की संख्या कम थी। बस की टक्कर चालक की साइड से ट्रक में हो गई। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो जाने की बात कही जा रही है।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…