लॉर्ड्स मार्क सोलर लाइट के कार्यों की सीएम ने की तारीफ।
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दरभंगा जिले के होरलपट्टी में गुरुवार को आगमन हुआ। सीएम ने होरलपट्टी में सरकारी योजनाओं के कार्यां की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पंचायत के एक तलाब के सौदर्यींकरण के कार्यों का भी निरीक्षण कर उद्घाटन किया। तलाब के चारों तरफ स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था लॉर्ड्स मार्क सोलर लाइट कंपनी की ओर से की गई है। स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था देख सीएम नीतीश कुमार ने कंपनी के कार्यों की तारीफ की।
इसकी जानकारी देते हुए लॉर्ड्स मार्क सोलर लाइट कंपनी के पदाधिकारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत यह कार्य किया गया है। जल्द ही दरभंगा जिले के आवंटित प्रखंडों के अंदर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू करेंगे। सीएम से तारीफ मिलने के बाद सभी कर्मियों में काफी खुशी है।
इस मौके पर अवनीश कुमार शर्मा के साथ समीर झा, विजय कुमार मिश्रा, अमन कुमार व अन्य मौजूद थे।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…