Home Featured बिहार में सौर ऊर्जा के उत्पादन को दिया जाएगा बढ़ावा।
January 12, 2023

बिहार में सौर ऊर्जा के उत्पादन को दिया जाएगा बढ़ावा।

दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक न एक दिन पारंपरिक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। सौर ऊर्जा कभी खत्म नहीं होगी, इसलिए हम बार-बार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं।

मुख्यमंत्री गुरुवार को समाधान यात्रा के तहत शहर के कादिराबाद के नाका नंबर एक स्थित सूबे के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने 1.6 मेगावाट क्षमता वाले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कुछ सुझाव भी दिए।

Advertisement

मौके पर मौजूद ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह एनबीपीडीसीएल के सीएमडी संजीव हंस ने मुख्यमंत्री को बताया कि निजी पोखर-तालाब के लिए भी ब्रेडा से योजना लायी जाएगी ताकि नीचे मछली और ऊपर बिजली मॉडल के तहत अधिक से अधिक अक्षय ऊर्जा का उत्पादन किया जा सके। साथ ही, मछली उत्पादन से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सके।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…