स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन।
दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गुरुवार को डीएमसीएच परिसर स्थित पावर ग्रिड विश्राम सदन में जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया। भवन निर्माण विभाग के सचिव व पटना के प्रभारी आयुक्त कुमार रवि और विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह भी इस मौके पर वहां मौजूद थे।
फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद अधिकारियों ने जीविका दीदी की रसोई का जायजा लिया। वहां की व्यवस्था देखकर वे संतुष्ट दिखे। जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए श्री अमृत ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में इस तरह की पहली रसोई खुली है। पूरी उम्मीद है कि इसके माध्यम से मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध होगा। रसोई के संचालक में कोई भी समस्याए आएगी तो उसका निबटारा किया जाएगा। अधिकारियों ने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी टीम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने बंद दरवाजे में दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा और अधीक्षक डॉ. हरिशंकर मिश्रा के साथ बैठक की। इस दौरान डीएमसीएच में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से जानकारी ली। वहां की समस्याओं को दूर करने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
जीविका दीदी की रसोई में अधिकारियों को मिथिला की सुप्रसिद मखाने की खीर परोसी गई।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…