Home Featured फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में साइबर कैफे संचालक पर सीओ ने दिया कारवाई का आदेश।
January 13, 2023

फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में साइबर कैफे संचालक पर सीओ ने दिया कारवाई का आदेश।

दरभंगा: बिरौल प्रखंड क्षेत्र के रोहार गांव के साइबर कैफे संचालक को फर्जी प्रमाण-पत्र निर्गत करना महंगा पड़ गया। फर्जीवाड़ा की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Advertisement

सीओ विमल कुमार कर्ण ने बताया कि रोहार गांव के कमलेश यादव के पुत्र आमोद यादव ने गांव में ही साईबर कैफे का संचालन कर ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ फर्जी प्रमाण-पत्र निर्गत करता था। यह बात उस समय सामने आयी जब गांव के ही रामप्रकाश महतो की पुत्री चांदनी कुमारी ने कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए अंचल में आवेदन दिया था। आवेदन के साथ संलग्न आय प्रमाण पर 54 हजार रुपये आय अंकित रहने पर संदेहास्पद स्थिति मे जांच की गयी। जांच मे निर्गत प्रमाण-पत्र की ओआईटी नम्बर में पश्चिम चंपारण बेतिया जिला के मधूबन अंचल का प्रमाणपत्र पर स्थानीय बिरौल के सीओ एवं प्रमाणपत्र निर्गत प्रभारी के हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा कर प्रमाणपत्र निर्गत करने की बात सामने आयी जिसपर आवेदिका के पिता राम प्रकाश महतो से पूछताछ करने पर कैफे संचालक की ओर से निर्गत प्रमाण-पत्र बताया गया। सीओ ने बताया कि राजस्व अधिकारी को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में साइबर कैफे संचालक के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

इधर, साइबर कैफे संचालक पर हुई कार्रवाई से क्षेत्र मे फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …