Home Featured खेल स्पर्धा टूर्नामेंट के उद्घाटन में जदयू विधायक के गेंद पर बीजेपी सांसद ने की बल्लेबाजी।
January 13, 2023

खेल स्पर्धा टूर्नामेंट के उद्घाटन में जदयू विधायक के गेंद पर बीजेपी सांसद ने की बल्लेबाजी।

दरभंगा: कर्पूरी ठाकूर बाबा नागार्जुन स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच समस्तीपुर कोहिनूर क्रिकेट क्लब और टाउन क्रिकेट क्लब दरभंगा के बीच शुक्रवार को खेला गया।

मुख्य अतिथि सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक प्रो. विनय चौधरी व प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद राय ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि खेल जीवन में आगे बढ़ने का मुख्य जरिया बन गया है। प्रत्येक नौजवान को खेल से जुड़ना चाहिए। उद्घाटन के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन दरभंगा के अध्यक्ष हेमन्त झा, भाजपा जिला महामंत्री लवली, सुजीत, अभय झा, रिंकू मिश्र आदि थे।

Advertisement

आयोजक भाजपा नगर अध्यक्ष पिंटू झा ने बताया कि टूर्नामेंट 20-20 ओवर का हो रहा है। इसमें कुल आठ टीम भाग ले रही हैं जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तहत रजिस्टर्ड हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेनीपुर क्रिकेट क्लब के सदस्य मनोज सिंह, मोनू ठाकुर, मनीष रस्तोगी, संतोष दास, बंटी सिंह, ललित पासवान, आरके रमन, धीरज झा, प्रवीण पासवान, संजीत सिंह, राहुल सिंह, चन्द्रमोहन आदि लगे थे। कार्यक्रम में अमित कुमार राय बिट्टू, रामसागर ठाकूर, रामविलास ठाकुर, कारी दास, शिवकुमार यादव, जसो झा, लालबिहारी यादव, संजय सिंह, रामभरोस पासवान, संजय झा, सुनील झा, राजा झा, संतोष यादव, बिरजू सहनी, सोनू महतो, अमित महतो, सुबोध कामत, संतोष झा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…