जाति आधारित जनगणना करने गई महिला कर्मचारी पर जानलेवा हमला।
दरभंगा: जाति आधारित जनगणना कार्य से जुड़े प्रगणक सुधा कुमारी के ऊपर शुक्रवार को अपने गणना क्षेत्र में जाने के दौरान जानलेवा हमला किया गया। जिनमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के गनना ब्लॉक संख्या 004 के 001 मे प्रगणक के साथ घटी है। हमला करने का आरोप मोतीपुर गांव के महेंद्र चौधरी के पुत्र जय भगवान चौधरी के उपर लगाते हुए ईट एवं कुल्हाड़ी से गाड़ी पर हमला करने बात कही गई है। जिससे उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद उन्होंने जान बचाने के लिए दूसरे घर में छिपकर जान बचाने की बात कही है, साथ ही यह भी आरोप लगाया है, जो आरोपी व्यक्ति मुझे जान से मारने के उद्देश्य आम के बगीचे की ओर मुझे खोज रहा था।

इस घटना के बाद प्रगणक ने जांच पदाधिकारी सह बीडीओ रघुवर प्रसाद को आवेदन देकर पीड़ित व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद बीडीओ ने उस क्षेत्र के पर्यवेक्षक क्षेत्र संख्या 31 के ललित कुमार यादव को पत्र लिखकर पीड़ित व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करवाने का आदेश दिया है। यह गांव बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। जहां एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस संबंध में जब बहेड़ा थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा को फोन पर पूछा तो उन्होंने शाम 5 बजे तक आवेदन नहीं मिलने की बात बताते हुए कहा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत।
दरभंगा: दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 पर कंसी के पास 29 मार्च की देर रात बाइक एवं कार की टक…