उद्घाटन के वाबजूद तारामंडल के दीदार केलिए अभी आमलोगों को करना होगा इंतजार।
दरभंगा: तारामंडल का उद्घाटन भले गुरुवार को ही समाधान यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया, पर अभी आमलोगों को तारामंडल के दीदार केलिए अभी इंतजार करना होगा। कम से कम अगले एक महीना के बाद ही आमजन इस नवनिर्मित तारामंडल का लुफ्त उठा पाएंगे।
दरअसल, तारामंडल का निर्माण संबंधी कई कार्य अभी भी अपूर्ण है। निर्माण पूर्ण होने के बाद ही तारामंडल देखने का दर भी निर्धारित कर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए दरभंगा तारामंडल के प्रभारी सह राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ कमल किशोर पाठक ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन के बाद शुक्रवार को जिला प्रशासन के द्वारा 12 बजे से मीडिया के लिए एक एपिसोड चलाया गया और उसी दिन फिर दोपहर 2 से स्कूली छात्रों के लिए दूसरा एपिसोड चलाया गया है। यह एपिसोड जिला प्रशासन के द्वारा मुफ्त में चलाया गया।
उन्होंने बताया आगामी एक महीने तक केवल जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अधिकृत स्कूली बच्चों केलिए ही तारामंडल का शो चलेगा। इस। बीच निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और फिर शो का शुल्क निर्धारित कर इसे आमलोगों केलिए चालू कर दिया जाएगा।
दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।
दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …