Home Featured मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, पांच गिरफ्तार।
January 18, 2023

मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, पांच गिरफ्तार।

दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के गुल्लोबाड़ा मोहल्ला में मारपीट में जख्मी युवक केशव कुमार महतो उर्फ गुड्डूने इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक के पिता कैलाश महतो ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में करीब दर्जनभर लोगों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है।

Advertisement

घटना के संबंध मे मृतक के भाई विक्की महतो एवं परिजनों का कहना है कि नगर थाना क्षेत्र के रावण बाग लीचीगाछी के बादशाह नाम के एक युवक ने गुड्डू से रुपये उधार लिया था। गुड्डू ने बादशाह से अपना उधार दिया हुआ रुपये वापस मांगा तो दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद सोमवार की रात गुड्डू को रुपये देने की बात कह कर लीची गाछी बुलाया। जहां पहले से कई लोग मौजूद थे। जैसे ही गुड्डू पहुंचा, सभी लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई करने लगे। जब आरोपियों को लगा कि गुड्डू अब मर चुका है, तब सभी आरोपी गुड्डू को छोड़कर भाग गये। जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने लगी तो उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया। मृतक का मोबाइल फोन भी आरोपियों ने छीन लिये थे। पुलिस ने इनमें मो. लालबाबू, मो. सोनी, मो. असलम, मो. अब्बास व जमीला खातून को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि केशव की मौत की खबर सुनते ही मंगलवार की देर रात मुहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए थे। जानकारी मिलते ही कई थाना की पुलिस अस्पताल एवं मृत युवक के घर के पास पहुंच गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Share

Check Also

दवा दुकानदार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम।

  दरभंगा: सोमवार की रात मनिगाछी थाना क्षेत्र में हुए दवा दुकानदार की हत्या मामले में …